अरुण वर्मा
गाजियबाद। जिले में पहली बार फॉरच्यून एविएशन एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है, जिसमें पायलट और एयर होस्टेज की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस सेंटर में ट्रेनिंग करने वाले प्रशिक्षओं को प्लेसमेंट की भी सुविधा मिलेगी। सोमवार को इस नवनिर्मित फॉरच्यून एविएशन नामक ट्रेनिग सेंटर का उद्घाटन राज्यमंत्रीगण नरेंद्र कश्यप और कैप्टन विकास गुप्ता ने किया। इस दौरान सेंटर को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
फार्च्यून एविएशन एकेडमी द्वारा गाजियाबाद के राज नगर आरडीसी D-24 में एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है। फार्च्यून एविएशन एकेडमी हॉस्टेस सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे राज्यमंत्रीगण नरेंद्र कश्यप और कैप्टन विकास गुप्ता का फार्च्यून एविएशन एकेडमी के मालिक सतेंद्र त्यागी और उनके ऑफिस स्टाफ ने स्वागत किया। सेंटर को देखने के लिए बड़ी संख्या में गाजियाबाद शहर और देहात के लोग आ पहुंचे। सबको इसी बात का आश्चर्य था कि आखिर कैसे इस प्रकार का तकनीकी प्रशिक्षण यहां दिया जा रहा है।