मथुरा। प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफॉर्म प्रयासों से जन सामान्य को अवगत कराने के लिए शुक्रवार को वेटेनरी कॉलेज किसान भवन में भव्य कार्यक्रम एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश जनपद प्रभारी मंत्री सतीश महाना व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक गोवर्धन ठा. कारिंदा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसे कार्यक्रम में मौजूद सभी जन प्रतिनिधि, अधिकारीगण व जनसामान्य ने देखा एवं सुना।
इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने सूचना विभाग द्वारा जनपद व विधानसभावार प्रकाशित वर्षों में जो ना हो पाया, 4 वर्ष में कर दिखाया नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया। आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र वितरित किये, जिसमें प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के 3, उपायुक्त उद्योग के 2, प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 3, ओडीओपी के 2, स्वास्थ्य विभाग की गोल्डन कार्ड योजना के 3, कृषि विभाग के 3, डूडा विभाग की प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के 2, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 2, विधवा पेंशन के 2, उद्यान विभाग के 3, समाज कल्याण विभाग के 3, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ के 3, पिछड़ा वर्ग शादी योजना के 2, अल्पसंख्यक के 2, एनआरएलएम द्वारा 1 करोड़ 55 लाख से समूह में एकत्रित 141 लोगों को लाभ दिया गया, आर ओ एफ योजना से 21 लाख 15 हजार से समूह में शामिल 141 लोगों को लाभ दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने आज प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर सभी लोगों को बधाई दी एवं कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 वर्षों में प्रदेश का कायाकल्प किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान, मजदूर, निराश्रित व्यक्तियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। मा. प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है। इसके साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए भयमुक्त वातावरण कायम किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने चहुंमुखी विकास किया है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा की शासन द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से जन सामान्य को लाभान्वित करने व उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
कार्यक्रम को मा. विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक गोवर्धन ठा0 कारिंदा सिंह, महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु, जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़ ने सभी मा. जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन पीडी बलराम कुमार ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य जन प्रतिनिधि, अधिकारी, लाभार्थीगण व भारी संख्या में जन सामान्य मौजूद थे।