गजू गांव में बिजली टीम पर हुए हमले के मामले में इंजीनियरों में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

मथुरा समाचार

मथुरा। राया के गांव गजू में बिजली टीम पर हुए हमले के बाद जूनियर इंजीनियर संगठन में आक्रोश है। आक्रोश के चलते इंजीनियरों ने कार्य नहीं किया। आश्वासन मिलने के बाद सभी कार्य पर लौटे।


रविवार को गजू गांव में इंजीनियर सूर्य प्रकाश वर्मा एवं टीम बकाया वसूली को गई थी। यहां टीम पर हमला कर सरकारी प्रपत्र फाड़ने एवं सरकारी कार्य में बाधा डाली। जेई ने इस मामले की रिपोर्ट राया में दर्ज कराई। जूनियर इंजीनियर संगठन ने इस घटना को लेकर सोमवार को कैंट कार्यालय पर बैठक की। वक्ताओं ने कहा कि बकाया वसूली एवं चेकिंग अभियान के दौरान ऐसी घटनाएं घटित होती रहीं हो कार्य कैसे हो पाएगा। सभी इंजीनियर बेहतर आपूर्ति उपलब्ध कराने में लगे हैं। संगठन ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल-द्वितीय एवं सिद्धार्थ रंजन अधिशासी अभियंता राया को उक्त के सम्बन्ध मे ज्ञापन दिया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता द्वारा पुलिस प्रशासन से बात की।
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार, जनपद सचिव सुनील कुमार सिंह, अरविन्द कुमार उपखण्ड अधिकारी, नवनीत कुमार उपखण्ड अधिकारी, अजीत सिंह सहायक अभियंता, सत्येंद्र मौर्य, यदुवेन्द्र कुमार, रवि मौर्य, राकेश यादव, राहुल साहू , सुधीर पटेल आदि मौजूद थे।

वर्जन

अगर ऐसी घटनाएं होती रहीं तो इंजीनियर विभागीय कार्य कैसे कर पाएंगे। उपभोक्ताओं से अपील की कि वह टीम का सहयोग करें। यदि कोई परेशानी है तो संबंधित इंजीनियर को बताएं ना कि झगड़ा करें। बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने में इंजीनियर एवं कर्मचारी लगे हुए हैं। बकाएदार बकाया राशि जमा एवं कनेक्शन से ही बिजली का उपयोग करें।
-इंजी. प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन आगरा क्षेत्र टू

Spread the love