गाजियाबाद । शासन के निर्देशन के अनुक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली नगर अमित कुमार खारी की एसआईटी टीम इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह, एस आई शिवाजीत सिंह, एस आई श्रीनिवास यादव द्वारा सम्बन्धित ठिकानों पर छापेमारी कर बैंक लोन माफिया लक्षय तंवर का साथी लोन माफिया गेंग का वांछित अभियुक्त याशु कौशिक उर्फ कालू को उसके निवास स्थान नंदग्राम गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया।
लोन माफिया लक्ष्य तंवर गेंग की पुलिस प्रसाशन द्वारा धरपकड़ जारी है । 18/08/2022 को लोन माफिया लक्ष्य तंवर के गेंग का सहअभियुक्त याशू कौशिक उर्फ कालू पुत्र जितेंद्र कौशिक को उसके निवास स्थान बी 283 ए नन्द ग्राम गाजियाबाद से गुरफ्तार किया गया ।
पुलिस का कहना है:- यासू कौशिक लक्ष्य तंवर के लोहियानगर ऑफिस में पूरा दस्तावेज देखरेख का कार्य करता था। अभियुक्त पूर्व में मर्चेंट नेवी में तैनात था । अभियुक्त लक्ष्य तंवर के साथ मिलकर लोगों को विश्वास में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे। अपराधी याशू कौशिक से पूछताछ के दौरान यह भी पता लगा कि उनकी शंकर इंटरनेशनल नाम की फर्म थी। उस फर्म के जरिए धोखाधड़ी एवं फर्जी तरीके से लोन के पैसे से अभियुक्त लक्ष्य तंवर के साथ मिलकर याशू कोशिक रुपयों का आदान प्रदान करता था। सक्रिय रूप से अभियुक्त लक्ष्य तंवर का सहयोग करते थे।
रिपोर्ट अरुण वर्मा