विश्व फार्मासिस्ट दिवस
-सीएमओ कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम, सेवाओं को सराहा
-स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्टों की भूमिका महत्वपूर्ण: सीएमओ
मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शनिवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। फार्मेसी आपके स्वास्थ्य के लिए हमेशा विश्वसनीय थीम के साथ फार्मासिस्टों के कार्यों को की प्रशंसा की गई। औषिध जीवन देती हैं और औषधियों को फार्मासिस्ट जीवन देते हैं।
सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्टों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उनके द्वारा लगातार सेवाएं दी जा रही हैं। कोरोना में सभी ने मेहनत से कार्य किया और कर रहे हैं।
आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि औषधियां जीवन देती हैं। फार्मासिस्ट औषधियों को जीवन देते हैं। इमरजेंसी से लेकर दवा स्टोर तक जिम्मेदारी फार्मासिस्ट संभाले हुए हैं। इमरजेंसी में मरीज को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया जाता है। कोरोना काल में भी फार्मासिस्टों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वास्थ्य सेवाओं में चिकित्सकों के साथ-साथ फार्मासिस्टों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। जिला अस्पताल,स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा निजी चिकित्सा केन्द्रों,मेडिकल स्टोर पर दवाओं का रखरखाब वह करते हैं।
जिला फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. सतीश राजपूत ने कहा कि जिस प्रकार मरीज की जीवन रक्षक दवाएं होती हैं, उसी प्रकार दवाओं का जीवन रक्षक फार्मासिस्ट होता है। एक्सपायर होने से पहले उनका उपयोग कराना उसकी जिम्मेदारी होती है। दवा स्टोर को साफ सुधरा रखना है। मरीज को कितनी डोज देनी है वह उस पर नजर रखते हैं। जनपद में 90 फार्मासिस्ट तैनात हैं। सभी फार्मासिस्ट मेहनत से कार्य कर रहे हैं।
–कोरोना काल में सेवा देते हुए दो को हुआ कोरोना
मथुरा। कोरोना काल में दो फार्मासिस्ट सेवा देते हुए संक्रमित हुए और सही होकर फिर से सेवा देने में लग गए हैं।
यह रहे मौजूद
सत्यपाल गौतम, अशोक सारस्वत, राजीव गोयल,नरेन्द्र ,रसिक बिहारी यादव,वीके सारस्वत, मुकेश उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, ताराचन्द्र, हरेन्द्र बासनी,जय किशन,रामकुमार चूड़मणि, मथुरेश बिहारी, जितेन्द्र सारस्वत, रामवीर आदि उपस्थित थे।