मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को सौंख रोड पर एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कराया है।
सोंख रोड पर ऊंचा गांव स्थित अतुल अग्रवाल उर्फ पम्मी सेठ द्वारा भूमि ग्रुप नाम की कॉलोनी अवैध रूप से काटी जा रही थी। अवैध कॉलोनी में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के विशेष अधिकारी द्वारा दिनांक 22 जून को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए। उक्त के क्रम में अवैध कॉलोनी को थाना मगोर्रा पुलिस बल की सहायता से क्षेत्रीय अवर अभियंता सुनील कुमार शर्मा , अवर अभियंता मनीष कुमार तिवारी, दिनेश कुमार एवं अन्य सहयोगी स्टाफ द्वारा ध्वस्त कर दिया गया, यह कॉलोनी १२००० वर्ग मीटर में कटी गयी थी, धवस्तीकरण की कार्यवाही में ७ दुकान १५ भवन की बाउंड्री वॉल, बिल्डर का कार्यालय, सड़कों को ध्वस्त किया गया।