मथुरा। नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत नगरीय सुविधाओं के स्तरोनयन एवं एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने के उद्देश्य से नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्रार्न्तगत पार्कों में ओपन जिम की स्थापना का कार्य कराया जा रहा है। इसी श्रृंखला में प्रथम चरण में नगर निगम के वार्ड सं-28, वार्ड सं-34, वार्ड सं. 42, वार्ड सं0 45, वार्ड सं. 46, वार्ड सं. 50 एवं वार्ड सं. 52 समेत कुल 07 पार्कों में ओपन जिम का उदघाटन महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा के निर्देशन में नगर निगम के महापौर, अधिकारीगणों एवं क्षेत्रीय सम्मानीय पार्षदगणों द्वारा किया गया।
महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु, नगर आयुक्त अनुनय झा, महानगर अध्यक्ष भाजपा विनोद अग्रवाल एवं पार्षद रश्मि शर्मा द्वारा वार्ड सं. 50 में ओपन जिम का उदघाटन किया गया।
उदघाटन अवसर पर नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कुल 12 पार्कों में ओपनजिम का कार्य कराया गया है, जिमसें से 07 पार्कों का उदघाटन आज किया गया है, शेष 05 पार्कों का उदघाटन भी शीघ्र किया जायेगा।
महापौर द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में निवासियों ंद्वारा पार्क में ओपनजिम की मांग की जा रही थी, जिसके क्रम में नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा 12 पार्कों में ओपनजिम की कार्यवाही की जा रही है। एक पार्क में ओपनजिम का निर्माण लगभग 4.50 लाख रूपये की लागत से कराया जा रहा है।
पार्काें के उदघाटन अवसर पर मूलचन्द गर्ग पार्षद वार्ड सं. 28, राजवीर सिंह पार्षद वार्ड सं. 34, तिलकवीर पार्षद वार्ड सं. 45, विनोद भारद्वाज पार्षद वार्ड सं. 46, रश्मि शर्मा पार्षद वार्ड सं. 50, राजीवराज पाठक पार्षद प्रतिनिधि वार्ड सं. 52 तथा अपर नगर आयुक्त, समस्त सहायक नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता सिविल, महाप्रबंधक जल, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता आदि नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।