क्षय रोग की रोकथाम में मथुरा का अव्वल नंबर

टॉप न्यूज़

मथुरा। प्राइवेट क्षेत्र से क्षय रोगियों की सूचनाओं को लेकर शुक्रवार को क्षय रोग विभाग की वर्चुअल मीटिंग हुई। वर्चुअल बैठक में राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने प्रगति पूछी और क्षय रोग रोकथाम को लेकर निर्देश भी दिए। 16 जनपदों की समीक्षा में मथुरा अव्वल रहा और प्रशंसा हुई। रोग नियंत्रण को लेकर निर्देश भी जारी किए गए
चालू जनवरी माह के क्षय रोगियों की पोर्टल पर सूचना फीड कराने की गति धीमी रही। एक मात्र मथुरा जनपद ऐसा कि जिसकी गति विगत वर्ष से अधिक रही। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजीव यादव ने बताया कि पंजीकृत मरीजों को सीबी नेट परीक्षण के साथ-साथ निष्पक्ष पोषण योजना का लाभ दिया जा रहा है। अन्य जनपदों से मथुरा की प्रगति अच्छी रही। समन्वयक आलोक तिवारी के अनुसार 357 मरीज प्राइवेट क्षेत्र से प्रकाश में आए। इनकी दवा शुरू कर दी गई। राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. गुप्ता ने डीटीओ से जाना कि किस प्रकार यह कार्य किया गया। बताया कि प्राइवेट चिकित्सकों से लगातार विभाग संपर्क करता रहता है। आईएमए भी सहयोग कर रहा है, जिसके कार्यक्रम में सुधार जारी है।

इन जनपदों की हुई समीक्षा
मथुरा, आगरा, लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर, गाजियाबाद आदि जनपदों की समीक्षा हुई।

Spread the love