मथुरा की निलंबित डीपीआरओ किरन चौधरी की जमानत खारिज

टॉप न्यूज़

मथुरा। निलंबित डीपीआरओ किरन चौधरी की जमानत याचिका मेरठ के भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय ने खारिज कर दी है। 

मंगलवार को हुई सुनवाई में न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा था। जबकि अगले दिन बुधवार को न्यायालय ने जमानत खारिज का आदेश दिया। सूत्रों के मुताबिक डीपीआरओ जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख कर सकती है। दूसरे वर्ष चालक विजेंद्र की ओर से जमानत के लिए कोई याचिका नहीं तैयार की गई है। 

Spread the love