एडीजे पद की परीक्षा में मथुरा के एड.आलोक ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

यूथ

-सु्प्रीम कोर्ट में करीब 15 साल से कर रहे प्रेक्टिस 

-दिल्ली विवि विधि छात्र संगठन के अध्यक्ष रहे आलोक वरिष्ठ चिकित्सक पुत्र

मथुरा।  दिल्ली हायर जुडीशियल सर्विस के एडीजे पद की परीक्षा में जनपद निवासी आलोक शुक्ला ने सर्वोच्च अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आलोक चन्द्रलोक कॉलोनी कृष्णानगर निवासी डाक्टर जीएल शुक्ला के पुत्र हैं। डा.शुक्ला हरियाणा स्वास्थ्य विभाग से उच्च पद से सेवानिवृत्ति के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन में सेवारत रहे। आलोक पूर्व में दिल्ली विश्व विश्व विद्यालय विधि छात्र संगठन के अध्यक्ष भी  चुने गए। वर्तमान में वह उच्चतम न्यायालय मेंं एडवोकेट ऑन रिकार्ड हैं और जाट आरक्षण,मुजफ्फरनगर दंगे आदि महत्वपूर्ण मामलों के वकील रहे हैं।  वह करीब 15 साल से सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिस कर रहे हैं। आलोक बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सचिव एडवोकेट गोपाल प्रसाद शुक्ल के भतीजे हैंं। प्रथम स्थान आने पर उसे बधाई देने वालों का क्रम जारी है। परिजनों में खुशी का माहौल है। 

Spread the love