मथुरा। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर नवनिर्वाचित महापौरों से मुलाकात कर बधाई दी और उनसे नगरनिगमों की छवि सुधारने के साथ ही ‘कुछ अच्छा’ और ‘कुछ नया’ करने की उम्मीद जताई। सीएम योगी ने महापौरों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण की तर्ज पर अपने-अपने नगर निगमों को भी आत्मनिर्भर बनाने का सुझाव दिया, साथ ही नगर निगमों की आय बढ़ाने और क्षेत्रीय समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को मुलाकात के दौरान मथुरा वृन्दावन के नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पटका पहनाकर स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। योगी ने निर्देश दिया कि सरकार की स्मार्ट सिटी बनाने के दृष्टिगत प्राथमिकता तय कर हर वार्ड का समुचित विकास करें और क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण के प्रति सक्रिय एवं सजग रहें। उन्होंने नगरीय इलाकों में आवारा पशुओं की समस्याओं के निराकरण और गोवंश को भी प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए। मथुरा वृन्दावन नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि 26 मई 2023 शुक्रवार को मथुरा-वृन्दावन नगर निगम का शपथ ग्रहण समारोह वेटरनरी कॉलेज मथुरा के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।