मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी गई है। बुधवार को अवैध रूप से विकसित की जा रही दो कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है, जबकि 20 दुकानों को सील किया गया है।
हेमंत मित्तल द्वारा ग्राम सतोहा असगरपुर गोवर्धन रोड पर 8000 वर्ग मीटर में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस बारे में एमडीडीए में वाद संख्या 241/19-20 दर्ज किया गया था।
इसी तरह फूल सिंह आदि द्वारा ग्राम आमला नगला सिवाशा स्टेट बाईपास रोड पर 2 बीघा भूमि पर विकसित की गई थी। इस बारे में वाद संख्या 225/ 19-20 दर्ज किया गया था।
बुधवार को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव ईश्वर चंद के निर्देश पर अवैध कॉलोनी के ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत उक्त दोनों कालोनियों में ध्वस्तीकरण कराया गया।
दूसरी ओर शिवासा स्टेट बाईपास रोड पर अवैध रूप से 20 दुकानों का निर्माण कराया गया था इन सभी दुकानों को बुधवार को सील कर दिया गया।
उक्त कार्रवाई में सहायक अभियंता एनएस चौहान, अवर अभियंता सुनील शर्मा, दिनेश कुमार, अशोक चौधरी, मनीष तिवारी एवं थाना हाईवे पुलिस उपस्थित थी।
वर्जन–
विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण के चिन्हाकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई निरंतर की जा रही है। विकासकर्ताओं को चाहिए कि वे निर्धारित प्रक्रिया के तहत मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन करें।
-ईश्वर चंद्र, सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण