मथुरा। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने वृहस्पतिवार सुबह सीए फाइनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया। सुबह से ही विद्यार्थियों एवम उनके अविभावको में रिजल्ट के लिए उत्साह देखने को मिला। शाखा के उपाध्य्क्ष सीए राहुल चौधरी के अनुसार इस बार देश में सीए फाइनल में दोनों ग्रुप में 19 . 88 एवं प्रथम ग्रुप में 27 . 35 और दूसरे ग्रुप में 36. 35 प्रतिशत
और सीए इंटरमीडिएट में 18 . 42 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।
मथुरा जिले में सीए फाइनल में अंकिता गुप्ता ने जिले में प्रथम, अमित शर्मा ने द्वितीय ,ओम चन्द ने एवं वंशिका गर्ग ने त्रियीय ,शोभा धाकड़ ने चतुर्थ ,शिवांगी अग्रवाल ने पंचम स्थान पाकर मथुरा में नाम रोशन किया है ।
वंशिका गर्ग ने सीए फाउंडेशन में देश में ३० और इंटर में ४२ वी ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की थी।वंशिका गर्ग जगन्नाथपूरी निवासी कृष्ण कुमार गर्ग की पुत्री हैं। वंशिका के बड़े भाई हर्ष गर्ग भी सीए है वंशिका ने सीए ब्रांच के उपाध्यक्ष राहुल चौधरी के निर्देशन में पढ़ाई की है। वंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और राहुल सर को दिया।
सीए इंटरमीडिएट में मथुरा में अर्पित भारद्धाज ने प्रथम स्थान,गिर्राज एवं अमन मित्तल ने ने द्वितीय ,माधव शर्मा ने तृतीय , प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर अपने परिजनों का गौरव बढ़ाया। इनके अलावा अभिषेक गौर ,अनिकेत गुप्ता, अपूर्व अलोक चतुर्वेदी ,नमन अग्रवाल,अंशिका अरोरा ,डिंपल अग्रवाल ,ज्योत्स्ना शर्मां ,नव्या गर्ग ,ओम अग्रवाल ,परिषा अग्रवाल ,प्रथम मित्तल ,राहुल चतुर्वेदी ,ऋतिक बंसल, रोहित वार्ष्णेय ,साक्षी खंडेलवाल ,शोर्य अग्रवाल ,शिवांगी अग्रवाल,सौम्या गोयल ,रजनीश दुबे ,सौरभ अग्रवाल ,रोहित वार्ष्णेय ,दिव्यांक अग्रवाल ,रिया अग्रवाल ,इशू अग्रवाल,उपासना उपाध्याय ,तरंग गर्ग एवं अंजलि खंडेलवाल ने सीए बनकर अपने परिवार एवं मथुरा का नाम रोशन किया है ।
इस उपलक्ष में मथुरा शाखा के अध्यक्ष सीए मुकुल शर्मा , शाखा के उपाध्यक्ष सीए राहुल चौधरी, , , कोषाध्य्क्ष अनुराग खंडेलवाल ,पास्ट चेयरमैन एवं सी पी ई कमेटी के चेयरमैन सीए रोहित कपूर ,सचिव सीए रवि अग्रवाल ने सभी सफल विद्यार्थियों और उनके अविभावको को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी एवम जिन विद्यार्थियों का किसी कारणवश परिणाम अनुकूल नहीं आया सीए राहुल चौधरी ने उन्हे निराश ना होकर दुबारा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।