रिफाइनरी में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
मथुरा l मथुरा रिफाइनरी में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। “भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण एवं सूखा प्रतिरोध” – विषय पर इस वर्ष मनाए जा रहे विश्व पर्यावरण दिवस के वैश्विक समारोह का हिस्सा बनते हुए रिफाइनरी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी कटिबद्धता को दोहराया।
रिफाइनरी में आयोजित कार्यक्रम मे मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख श्री अजय कुमार तिवारी ने सभी उपस्थित रिफाइनरी कर्मीयों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ अंग्रेज़ी में ग्रहण करवाई। यही शपथ हिन्दी में श्री के गोपीनाथ, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने सभी उपस्थित रिफाइनरी कर्मियों को दिलाई l
कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख श्री अजय कुमार तिवारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और हमें अपनी आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की आवश्यकता है l इस वर्ष के विषय पर ज़ोर देते हुए श्री तिवारी ने कहा कि सूखा पूरे विश्व की सबसे बड़ी समस्या है जिसने सभी जीवों को प्रभावित किया है और हम सभी को मिलकर इससे लड़ने के लिए कारगर कदम उठाने होंगे|
इससे पूर्व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्री एस एम वैद्य द्वारा भेजा गया संदेश मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं एवं एच इस ई) श्री वी सुरेश ने सभी को पढ़ कर सुनायाl निदेशक (पाइपलाइन एवं रिफाइनरी (अतिरिक्त प्रभार)) श्री सेंथिल कुमार एन का संदेश मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री सुधांशु कुमार ने सभी को पढ़कर सुनायाl इंडियनऑयल मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री मुकेश शर्मा व इंडियनऑयल ओफ़ीसर्स एसोसियशन मथुरा रिफाइनरी के सचिव श्री रविन्द्र यादव ने सभी को पर्यावरण के प्रति अपना स्नेह और प्रेम दर्शाने का आग्रह किया|
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यकारी निदेशन व रिफाइनरी प्रमुख सहित सभी मुख्य महाप्रबंधक व कर्मचारी संघ और ओफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रिफाइनरी में पौधारोपण किया| कार्यक्रम के दौरान विशेष पुस्तिका का भी विमोचन किया गया |
इससे पूर्व दिनांक 02.06.2024 को रिफाइनरी के अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया| रैली के दौरान शामिल रिफाइनरी अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएं व बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाकर सभी को धरती माँ के प्रति स्नेह और सम्मान दर्शाने का संदेश दियाl
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रिफाइनरी कर्मियों, महिलाओ, बच्चो के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे नारा, निबंध, क्विज़, पेंटिंग आदि का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को शाम को आयोजित कार्यकम के दौरान पुरस्कृत किया गया ।