मथुरा रिफाइनरी ने धूम-धाम से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

देश

रिफाइनरी नगर स्टेडियम में हुआ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन

मथुराl मथुरा रिफाइनरी ने बड़े जोश और देशभक्ति के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया| रिफाइनरी नगर के सहस्त्राब्दी स्टेडियम मे आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कॉर्पोरेट कार्यालय के कार्यक्रम मे वर्चुअल माध्यम से जुड़कर हुई और इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्री एस एम वैद्य के साथ मिलकर श्री देबजीत गोगोई, कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख ने तिरंगा फहराया और इंडियनऑयल परिवार ने एक साथ राष्ट्रगान गया।

vini fation and beauty


इस महत्वपूर्ण अवसर पर रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी संघ व ओफ़ीसर्स एसीसिएशन के पदाधिकारियों, डीसी-सीआईएसएफ, केंद्रीय विद्यालय और दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यों, दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार विजेताओं, प्रतिभा सम्मान/सामुहिक उपलब्धि, पैरा खेलों के विजेताओ और स्कूली बच्चों की सभा को बधाई देते हुए ईडी और आरएच, श्री गोगोई ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें स्वतंत्रता का उपहार देने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था । उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारतीय दुनिया भर में हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं ।

इस अवसर पर श्री गोगोई ने इंडियन ऑयल और मथुरा रिफाइनरी की उपलब्धियों और हमारे देश के आर्थिक विकास में उनके योगदान का संक्षिप्त विवरण दिया। तकनीकी उपलब्धियों के अलावा, श्री गोगोई ने मथुरा रिफाइनरी में आगामी ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट और एम11 विस्तार योजना पर भी जानकारी साझा की। उन्होंने “हर घर तिरंगा” अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए रिफाइनरी कर्मियों व उनके परिवारजनों का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि अभियान के दौरान मथुरा रिफाइनरी द्वारा वितरित किए गए 20000 झंडों ने लोगों को राष्ट्र की समृद्धि के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया है।

पूरन प्रकाश, विधायक बलदेव (मथुरा) ने भी इस अवसर की शोभा बढ़ाई और क्षेत्र के विकास के लिए मथुरा रिफाइनरी के प्रयासों की सराहना की।
स्वतन्त्रता दिवस समारोह के दौरान केन्द्रीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रदर्शन और डीपीएस की छात्र-छात्राओं द्वारा गीत प्रदर्शन ने माहौल को राष्ट्रवादी जोश से भर दिया। सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा आतंकवादी हमले पर डेमो और इसे टालने के प्रयासों का बहुत अच्छी तरह से प्रदर्शन किया गया।


समारोह के दौरान, ओएनजीसी पैरा गेम्स 2022 के पदक विजेताओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए श्री गोगोई द्वारा सम्मानित किया गया । प्रतिभा सम्मान और सामूहिक उपलबधी सम्मान विजेताओं को उनके प्रयासों के लिए सराहना मिली और निगम के साथ 15 साल, 25 साल और 30 साल की लंबी सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को भी कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ कर्मी को उनकी अनुकरणीय बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया।

Spread the love