मथुरा रिफाइनरी ने अंध विद्यालय, अनाथ आश्रम और वृद्धाश्रम में मनाया नववर्ष

टॉप न्यूज़

मथुरा। इंडियन ऑयल अपने कॉरपोरेट मूल्य “केयर”/”संरक्षण” के सिद्धांत पर अमल करते हुये समाज के उद्धार के कार्य को हमेशा महत्व देती है| कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत सामाजिक कल्याण के कार्य, इंडियन ऑयल को एक अलग और खास पहचान देते हैं| इसी क्रम में मथुरा रिफाइनरी भी अपने उद्भव काल से ही समाज कल्याण के लिए बहुत से सराहनीय पहल करती रही है| कॉर्पोरेट सिद्धांत “संरक्षण” पर अमल करते हुए मथुरा रिफाइनरी ने नव वर्ष 2025 की शुरुआत खास अंदाज़ में की|
नए साल के पहले दिन मथुरा रिफाइनरी ने कम्यूनिटी आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत ज़िले के नौ स्थानों पर कंबल और मिठाइयाँ वितरित कर खुशियाँ बांटी और बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लिया| मथुरा रिफाइनरी के अधिकारीगण लुई ब्रेल अंध विद्यालय- फरह, श्री भगवान गोकुल वृद्धाश्रम-गोकुल, भगवान दास अंध विद्यालय, वृन्दावन, राम कृष्ण सेवाश्रम, वृन्दावन, ज़िला अस्पताल मथुरा, स्वर्ण जयंती अस्पताल, मथुरा, देव आचार्य वृद्ध आश्रम, देव आचार्य अनाथ आश्रम, वृन्दावन और ज्ञान गोदरी वृद्धाश्रम वृन्दावन गए और यहाँ के रहवासियों के साथ नया साल मनाया और सभी को कंबल और मिठाइयाँ वितरित कीं|
मथुरा रिफाइनरी के इस अनूठे कदम को सभी ने सराहा और देश के लिए इंडियन ऑयल और मथुरा रिफाइनरी के योगदान की प्रशंसा कीl मथुरा रिफाइनरी के अधिकारियों के लिए ये जीवन का सबसे खुशनुमा पल था जब अंध विद्यालय और अनाथ आश्रम के बच्चों की हंसी ने सबका दिन बना दिया| ज़िला अस्पताल और स्वर्ण जयंती के मरीजों की खुशी और वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों से मिला आशीर्वाद और उनके द्वारा मथुरा रिफाइनरी की तरक्की की कामना, रिफाइनरी कर्मियों के लिए आनंद का वह पल था जो हम सभी को जीवन भर याद रहेगाl
मथुरा रिफाइनरी सदैव ही बेहतर कार्यपालन, अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ ही साथ स्थानीय रहवासियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही है, और शिक्षा, स्वास्थ्य और मूल भूत सुविधाएं प्रदान करती रही है| नए साल की इस खास शुरुआत के साथ मथुरा रिफाइनरी अपने लक्ष्य पर पुनः केन्द्रित है और समाज के प्रति अपनी संवेदना और कर्तव्य का पालन सदैव करती रहेगी|

Spread the love