मथुरा। अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर मथुरा पुलिस ने एक अनोखी पहल की है। जनपद के थाना गोविंदनगर में कक्षा 08 की 11 वर्षीय छात्रा कुमारी आरजू सक्सैना को एक दिन के लिए कार्यवाहक थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
अपनी इस अनोखी जिम्मेदारी को निभा रही कुमारी आरजू सक्सैना ने थाने पर आये पीड़ितों की समस्याओं को सुना और उन्हें निस्तारित कराया। आरजू ने थाने के हवालात, रिकॉर्ड रूम और प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया।