मथुरा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे ने अगवत कराया है कि विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला के दृष्टिगत मण्डी परिसर, मथुरा में अस्थाई बस स्टैण्ड स्थापित किया गया है। उन्होंने जानकारी दी है कि उक्त मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण आदि आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन का यह कर्तव्य है कि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो और इस व्यवस्था के अनुसार यातायात जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित विभिन्न अन्य प्रदेशों से लाखों श्रद्धालुगण आते हैं और मथुरा जनपद के विभिन्न प्रसिद्ध मन्दिरों में दर्शन करते हैं। श्री शंकर ने कहा कि जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।