मथुरा/रायपुर। सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का वार्षिक समारोह छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में वर्ष 2022 – 23 में तत्कालीन सीए शाखा अध्यक्ष सीए अनुराग खंडेलवाल की अध्यक्षता में पूरे साल प्रोफेशन के लिए किए गए कार्यों की सरहाना करते हुए मथुरा सीए शाखा को बेस्ट ब्रांच (मीडियम कैटेगरी) के पुरुस्कार दिया गया। साथ ही साथ पूरे वर्ष सीए विद्यार्थियों के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम शाखा पर आयोजित किए गए जिसके लिए भी मथुरा शाखा को प्रथम बार बेस्ट ब्रांच इन स्टूडेंट कैटेगरी के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
जबसे मथुरा सीए ब्रांच की स्थापना हुई है तब से पहली बार दोनो कैटेगरी में पुरुस्कार शाखा को मिले हैं। शाखा सचिव राहुल चौधरी में इन पुरुस्कार का श्रेय अनुराग खंडेलवाल (तत्कालीन अध्यक्ष), रोहित कपूर (वर्तमान अध्यक्ष), मुकुल शर्मा, रवि अग्रवाल, नितिन , सुनील चाहर आदि के सामुहिक प्रयासों को दिया। अवार्ड की घोषणा होते ही मथुरा के वरिष्ट सीए में उत्साह की देखा गया। समारोह स्थल पर ट्रॉफी के साथ फोटोग्राफी की गई।
सीए कुलदीप अरोड़ा, सीए अभिषेक गर्ग सीए अश्वनी खंडेलवाल, सीए राजेश गुप्ता, सीए सुनंदा खंडेलवाल, सीए रश्मि बंसल, सीए जितेंद्र चतुर्वेदी, सीए आलोक नगर, सीए धर्मेंद्र गोयल, सीए मिनाल चावला, सीए चंद्रेश खंडेलवाल, सीए नंद किशोर अग्रवाल, सीए अमित अग्रवाल, सीए संजीव अग्रवाल,सीए गौरव गुप्ता, आदि ने तत्कालीन अध्यक्ष अनुराग खंडेलवाल एवम सचिव राहुल चौधरी को बधाई दी।