हरिद्वार कुंभ में मथुरा के कलाकारों ने किया ‘भक्त मोरध्वज’ नौटंकी का मंचन

बृज दर्शन

मथुरा। हरिद्वार कुम्भ के सांस्कृतिक मंच पर संस्कृति विभाग, उत्तराखंड शासन के आमन्त्रण पर मथुरा की सुप्रसिद्ध संस्था ब्रज संस्कृति केंद्र द्वारा संगीताचार्य डॉ.खेमचन्द यदुवँशी के निर्देशन में भगत-सांगीत: ‘भक्त मोरध्वज’ का मंचन किया गया।
मोरध्वज की गरिमामयी भूमिका में डॉ. खेमचन्द यदुवँशी और महारानी पद्मावती की भमिका में श्रीमती संतोष की टीपदार गायकी और दमदार अभिनय को मुक्त कंठ से सराहा गया।
कुँवर चंद्रध्वज की भूमिका में लेखराज बेनीवाल, अंगरक्षक- ऋतुराज यदुवँशी, प्रद्युम्न यदुवँशी, भगवान श्रीकृष्ण (रमेश चंद शर्मा), पाण्डुपुत्र अर्जुन (प. विशम्भर दयाल), यमराज (गया लाल), महामंत्री (चौधरी धर्मपाल सिंह) के उत्कृष्ट अभिनय और दमदार गायकी के लिये बार बार तालियों की गड़गड़ाहट गूँजी रही। अन्य भूमिकाओं में कन्हैया लाल सिसोदिया,विजय कुमार, जगदीश प्रसाद, मनोज कुमार,भजन सिंह,,चंद्र प्रकाश हाथरसी,गजराज सिंह, पी.के. श्रीवास्तव आदि की अदाकारी भी उत्तम रही।
संगत कलाकार वासुदेव नागर-हारमोनियम -, इब्राहीम खान-नक्कारा- और चमन नागर ने संगत की।
समापन से पूर्व मेला आईजी संजय गुंज्याल ने ब्रज भूमि से गए सभी कलाकारों को अंग वस्त्र प्रदान करते हुए दल प्रमुख डॉ. खेमचन्द यदुवँशी को प्रशस्ति-पत्र दिया गया। मेला अधिकारी दीपक रावत द्वारा संचालन किया गया।

Spread the love