राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वर्गों में हुआ मातृ हस्ते भोजन

टॉप न्यूज़

-महानगर से आमंत्रित किये गए परिवार

-शिविरार्थियों को हुआ अलग अनुभव

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा के प्राथमिक वर्गों में अंतिम दिन मातृ हस्ते भोजन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत महानगर से स्वयँसेवकों के परिवारों को आमंत्रित किया गया था। प्रत्येक परिवार को अपना व तीन अन्य विद्यार्थियों का भोजन लाने कहा गया था।
प्रत्येक परिवार के साथ 3-3 विद्यार्थी व एक शिक्षक के बैठने की व्यवस्था की गई थी। तय समय पर भोजन मंत्र सहना भवतु, सहनौ भुनक्तु का सामूहिक वाचन हुआ। तत्पश्चात विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने परिवारों के साथ भोजन किया।
मातृ हस्ते भोज कार्यक्रम का उद्देश्य शिविर में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों को एक नया अनुभव देना और अपने स्वयंसेवक परिवारों में मिलजुल कर भोजन करने संबंधी संस्कारों को जाग्रत करने का रहता है।

इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त कार्यवाहिका ललिता गुप्ता ने कहा कि संघ बाहर से देखने पर एक संगठन की तरह लगता है, पर वास्तविकता में ये एक परिवार है, और इसमें समस्त वसुधा को अपना परिवार मानने की शिक्षा और संस्कार दिए जाते हैं। उसी क्रम2 में जब वर्ग में विद्यार्थी एक हफ्ते से अपने अपने परिवारों से दूर बिना मोबाइल के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ऐसे में उनको किसी अन्य परिवार के साथ भोजन कराने की पीछे का उद्देश्य यही है कि समस्त वसुधा को अपना परिवार मानें एवं केवल अपने परिवार की ही नहीं समस्त समाज की चिंता करें।

इससे पहले शिविर में प्रतिदिन दाल, सब्जी, चावल बन रहे थे एवं रोटियां बाहर नगरों से इकट्ठी होकर आ रही थी, प्रतिदिन 600 रोटियों की खपत एक शिविर में हो रही थी।

Spread the love