खाद्य विभाग ने की पान मसाला एवं सुपारी निर्माण स्थल पर छापामारी

देश

मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के डीओ डॉक्टर गौरीशंकर के निर्देशन में जनपद मथुरा में पान मसाला एवं मीठी सुपारी निर्माताओं पर की छापेमारी टीम ने सबसे पहले पान मसाला बनाने वाली कंपनी पर सराय आजमाबाद में नॉटआउट ब्रांड का पान मसाला बन रहा था जिसका मौके पर खाद लाइसेंस नहीं दिखा पाया तथा निर्माण स्थल में कई अनियमितता बरती जा रही थी जिन को लेकर नोटिस दिया गया तथा मौके से टीम द्वारा एक नमूना तैयार पान मसाला एक नमूना सुपारी तथा एक नमूना कत्था का लिया गया उसके बाद टीम केसर गुलाब मीठी सुपारी निर्माता के यहां गई वह निर्माण स्थान शिवाजी नगर में स्थित है जो पाउच सुपारी के बनाए जा रहे थे उन पर निर्माण स्थल अग्रवाल प्रोडक्ट डोरी बाजार मथुरा अंकित था जब के निर्माण शिवाजी नगर में किया जा रहा था जो कि अवैध रूप से किया जा रहा है टीम द्वारा पूरे निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया तथा निर्माण स्थल में संदिग्ध रूप में सफेद पाउडर बरामद किया गया जिसका नियमानुसार का नमूना लिया गया तथा टीम ने एक नमूना केसर गुलाब मीठी सुपारी का लिया गया मौके पर विक्रेता खाद लाइसेंस नहीं दिखा पाया तथा उपरोक्त निर्माता को सुधार नोटिस दिया गया टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर सोमनाथ उपस्थित रहे

Spread the love