बिना सदस्यता अभियान चलाए चुनाव अमान्य – मनोज रावत

मथुरा समाचार

मथुरा । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मनोज रावत ने जनपद के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने पत्र के माध्यम से सूचित किया है unकि जनपद के विभिन्न विकास खंडों में प्रस्तावित ब्लॉक इकाइयों के चुनाव की प्रक्रिया सदस्यता अभियान पूर्ण होने तक एवं सदस्यता सूची के प्रकाशन तक स्थगित रहेगी । क्योंकि संगठन के संविधान के अनुसार प्रत्येक तीन वर्ष बाद ब्लॉक इकाइयों के एवं जनपद इकाइयों के चुनाव होने होते हैं , इससे पूर्व प्रतिवर्ष सदस्यता अभियान चलाकर सदस्यता सूचियाँ पूर्ण की जाती हैं । उक्त प्रक्रिया विगत कई वर्षों से पूरी नहीं हो सकी है। इनके अनुसार विकासखंड नंदगांव एवं विकास खंड छाता के गत दिनों जो चुनाव कराए गए हैं वह पूरी तरह से अवैध हैं। उक्त दोनों इकाइयों की सदस्यता सूचियों के प्रकाशन के पश्चात उनके चुनाव पुनः कराए जाएंगे । जिलामंत्री ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील की है कि सदस्यता अभियान में भाग लेते हुए सदस्य बनें। उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने तक किसी भी विकासखंड के अवैध चुनाव में प्रतिभाग ना करें। सदस्यता पूर्ण होने पर संगठन के संविधान के अनुसार सूचियाँ प्रकाशित करते हुए चुनाव प्रक्रिया विधिवत संपन्न कराई जाएगी ।लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव की मांग करने वालों में विजय वशिष्ठ रोशनलाल , प्रेमकिशोर शर्मा , मनोज सारस्वत , हेमेद्र कुंतल , योगेश शर्मा , मनोज चौधरी , राजेश चौधरी , हेमेंद्र कुन्तल , जितेंद्र चौहान, राजकुमार सिंह , हरनारायण सिंह , माधव चतुर्वेदी, हेमंत कुंतल , राजेश्वरी , मोहम्मद ताहिर , मान सिंह राणा , तेजवीर सिंह , अशोक कुमार , संजीव आजाद , राजेंद्र चौधरी आदि थे।

Spread the love