मानागढ़ी के बिजली इंजीनियर को किया निलम्बित

देश

मथुरा। बिजली कार्यों में लापरवाही बरतने पर मांट के मानागढ़ी बिजलीघर पर तैनात जेई रामवीर सिंह को निलम्बित किया गया है। अन्य पर भी कार्रवाई संभव है। अधिकारियों को शिकायत मिल रही थीं कि मानागढ़ी बिजलीघर पर तैनात जेई रामवीर सिंह फोन रिसीव नहीं करते हैं। मोबाइल फोन स्विच ऑफ आता है। बिजली सप्लाई मेनटेन रखने में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरती जा रही है। इसकी रिपोर्ट एक्सईएन मांट वीपी सिंह ने उच्च अधिकारियों को भेजी। एसई देहात एमपी सिंह ने इस पर जेई रामवीर को निलम्बित कर दिया है। मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन के अनुसार लगातार इंजीनियरों के कार्यों की समीक्षा हो रही है। कार्य में लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी दी जा रही है। कार्य में सुधार न होने पर कार्रवाई होगी।

एसई ने किया कोटवन बिजलीघर का निरीक्षण
मथुरा। देहात मंडल के अधीक्षण अभियंता विजय मोहन खेड़ा ने कोटवन बिजलीघर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान कमियों को सुधारने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एक्सईएन कोसी दिनेश यादवेन्दु ने एसई को प्रगति से अवगत कराया।

Spread the love