मथुरा। पुलिस ने वृन्दावन के प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र देने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी फरीदाबाद, हरियाणा का रहने वाला है।
05 अप्रैल 2023 को वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित गौरी गोपाल आश्रम के कथा वाचक अनिल कुमार तिवारी (अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) निवासी संत कालौनी परिक्रमा मार्ग वृन्दावन मथुरा को व उनके परिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने और एक करोड़ रुपये की मांग का धमकी भरा पत्र आश्रम में डाला गया। इसकी जानकारी होते ही आश्रम में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी आनन-फानन में पुलिस को दी गई और थाना वृंदावन में मुकदमा दर्ज कराया गया।
वृन्दावन पुलिस टीम के प्रयास व सर्विलांस टीम व सीसीटीवी कैमरों व लोकल जानकारी से अभियुक्त सुरेश कुमार निवासी तिरखा कालोनी, वल्लभगढ़, फरीदाबाद का नाम प्रकाश में आया। सुरेश कुमार ने पूछताछ में बताया कि साहब मेरे बच्चों की तबियत खराब हो गयी थी, तो मैंने कई लोगों से 1.5 लाख रु कर्जा ले लिया था। जिस कारण घर मे कहासुनी हो गयी थी तथा मैं वृन्दावन चला आया था, यहां प्रेममन्दिर दर्शन के दौरान मेरा पर्स गुम हो गया था तो मैं गोरी गौपाल आश्रम में रहने लगा, वहीं खाना पीना खाता था। 100 फुटा पुल के नीचे आराम कर लिया करता था और एक दिन मेरे मन में विचार आया कि महाराज अनिरुद्धाचार्य के पास बहुत सारा पैसा हैं। क्यों न महाराज जी को धमकी देकर रुपये लिये जाये, जिससे मेरा सारा कर्ज खत्म हो जाये । इसी के चलते मैंने एक पत्र लिखा और गोरी गोपाल आश्रम की पन्डाल में कार्यालय के पास वाटर कूलर के ऊपर रख दिया। बाद में पुलिस जांच करते हुए सुरेश तक पहुंच गई।