रक्तदाता फाउंडेशन ने बैंक के सहयोग से कॉलेज में लगाए विभिन्न प्रकार के पौधे
मथुरा। हरित मथुरा-स्वच्छ मथुरा की मुहिम को बढ़ावा रक्तदाता फाउंडेशन ने देना शुरू कर दिया है। उद्देश्य है पर्यावरण को हरा-भरा रखना। लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है कि वह पौधारोपण करें। कम से कम एक पौधा अपने घर या आसपास लगाएं। उसकी देखरेख करें।
जरूरत मंदों की सुविधार्थ रक्त पूर्ति में लगी रक्तदाता फाउंडेशन अब पर्यावरण के लिए भी कार्य करने लगी हैं। इसी क्रम में एचडीएफसी बैंक के द्वारा ब्रज सहयोग फाउंडेशन(उपशाखा रक्तदाता फाउंडेशन) के सहयोग से पौधारोपण का कार्यक्रम सेठ बी एन पौद्वार में हुआ। कोर्डिनेटर यतेंद्र फ़ौजदार ने बताया कि यहां 350 विभिन्न तरीके के पौधे लगाए गए। आगामी पौधारोपण कार्यक्रम 20 जून को भैंसा रोड पर है, जिसमें सहयोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं बैंक का रहेगा। पौधारोपण लगाने की शुरूआत प्रधानाचार्य डा. अजय कृष्णा सास्वत,बैंक के लोकेश जैन, राहुल लवानिया ने की। यहां विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए,जिसकी देखरेख करने का भी संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में अंशुल लवानिया,मनोज अग्रवाल,दुर्गेश कुमार,भानु सारस्वत ,जितेंद्र,देवेंद्र,अनंत आदि उपस्थित थे।
