आज भी प्रासंगिक हैं महात्मा गांधी के विचार

बृज दर्शन

केआर महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद द्वारा विचार गोष्ठी आयोजित

मथुरा। किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विचार गोष्ठी में महात्मा गांधी के विचारों की आज के समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया।

कालेज के सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित गोष्ठी में बीकाम प्रथम सत्र की छात्रा अक्षरा दत्त शर्मा, बीकाम तृतीय सत्र की छात्रा भूमि चतुर्वेदी, एमए सप्तम सत्र हिंदी के विद्यार्थी अभिषेक शर्मा, आरती शर्मा और लक्ष्मी उपाध्याय, एमए नवम सत्र हिंदी के विद्यार्थी अक्षित शर्मा ने अपने प्रखर विचारों को श्रोताओं के समक्ष रखा। उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन के साथ-साथ उनके द्वारा समय-समय पर किए गए आंदोलन, उनके दर्शन, उनके राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और नैतिक विचारों को भी प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने गांधीजी से संबंधित कविताएं और गीत भी पढ़े। सांस्कृतिक परिषद के सदस्यों प्रो़ कामना पंड्या, प्रो़ सुलेखा जादौन, डा़ आलोक श्रीवास्तव, डा़ प्रभात वर्मा, डा़ अनुराधा सिंह ने गांधीजी के विचारों और वर्तमान समय में उनकी प्रासंगिकता विद्यार्थियों को बताए। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो़ प्रवीण कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को गांधीजी के विचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। विचार गोष्ठी के उपरांत सांस्कृतिक परिषद द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

Spread the love