प्रयागराज/लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इन दोनों को मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लाया गया था।
जिसमें इन दोनों को गोली मारी गई थी उस समय दोनों को हथकड़ी लगी हुई थी और पुलिस साथ चल रही थी। उसी समय अज्ञात शूटर आए और अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के सिर पर गोली मार गई। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गयी। इस मामले में सनी, लवलेश और अरुण नाम के तीन हमलावारों ने आत्मसमर्पण किया है।
घटना के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है।