उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने किया है श्रीजी मंदिर निकट रसोई का निर्माण
बरसाना। अब बरसाना में श्रीजी के दर्शन को आने वाले भक्तों को नियमित रूप से जल पान के रूप में भोजन मिलेगा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र की पहल पर राधारानी रसोई का संचालन मान मंदिर को सौंप दिया है।
राधारानी के दर्शन के लिए बरसाना में तीर्थ यात्रियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इसी संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने श्रीजी मंदिर के निकट पहाड़ी पर राधारानी रसोई जलपान गृह का निर्माण कराया था। 103 लाख रुपए की लागत वाली इस रसोई का संचालन बरसाना के मान मंदिर को दिया गया है। मान मंदिर द्वारा यहां सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक तथा शाम पांच से रात 9 बजे तक राधारानी रसोई में भक्तों को भोजन कराया जाता है। उपवास के दिन उपवास से जुड़े आहार प्रदान किया जा रहा है। रविवार को विभिन्न प्रकार के शरबत की सेवा निरंतर रहती है। रविवार को बरसाना पहुंचे उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने राधारानी रसोई में भक्तों को एकादशी के अवसर पर उपवास संबंधी प्रसादी ग्रहण कराई।
सीईओ ने बताया कि मान मंदिर इस रसोई का संचालन कर रहा है। यहां राधारानी के भक्तों को नियमित सेवा के तहत भोजन कराया जाता है। राधारानी के दर्शन को श्रीजी मंदिर आने वाले भक्त भोजन पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा ब्रज के सभी तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
मान मंदिर सेवा संस्थान से जुड़े हरिपद दास और अतेंद्र ने बताया कि यहां करीब पांच हजार राधारानी के भक्त प्रतिदिन भोजन पा रहे हैं। इस अवसर पर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, डिप्टी सीईओ जेपी पांडेय, सहायक अभियंता दूधनाथ यादव, सहायक अभियंता आरपी यादव, विप्रा के जेई सर्वेश गुप्ता, श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।