अडींग कुंड में लगाया जाएगा कमल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड खर्च करेगा धन

टॉप न्यूज़

अड़ींग में दूसरे चरण के वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे अफसर

मथुरा। गांव अड़ींग में धार्मिक महत्व के कमल कुंड में कमल पुष्प को पुनर्जीवित करने का काम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यटन विभाग, ग्राम पंचायत एवं ब्रज अकादमी समिति मिलकर करेंगे। कमल कुंड पर कमल लगवाने एवं वृक्षारोपण आदि पर 50,000 की धनराशि खर्च की जाएगी।
यह विचार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अरविंद जी एवं पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने गांव अड़ींग में दूसरे चरण के वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद कमल कुंड का निरीक्षण कर कहीं। विदित हो कि पर्यटन विभाग द्वारा कमल कुंड पर घाट निर्माण एवं कमल कुंड के लिए इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का कार्य पूर्व में कराया जा चुका है। रविवार को गांव अड़ींग मैं दूसरे चरण का बृहद वृक्षारोपण ब्रज वाटिका कॉलोनी में नाले की पटरी के ऊपर किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में गोवर्धन क्षेत्र के विधायक कारिंदा सिंह, थाना अध्यक्ष गोवर्धन, पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अरविंद जी, सियाराम शर्मा, हीरा सिंह कुंतल, आदित्य शर्मा, विपिन चौधरी, संजय अग्रवाल, पप्पल सेठ, राधा कृष्ण यादव, कंचन यादव विनोद शर्मा, पंकज गौड आदि का सहयोग रहा। मनरेगा श्रमिकों द्वारा गड्ढा खुदान का काम ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया।

Spread the love