खुले पड़े बिजली बॉक्सों में लगवाए ताले, कराई जा रही वेल्डिंग

Uncategorized

मथुरा। बिजली चोरी करने वालों पर सख्ती शुरू कर दी गई है। चेकिंग के साथ अब खुले पड़े बिजली बॉक्सों में ताले लगवाने के साथ वेल्डिंग कराना शुरू कर दिया गया है। इससे बिजली चोरी रूकेगी और सप्लाई में भी सुधार होगा।
शहरी क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से बिजली चोरी की जा रही है। कोई मीटर से पहले कट लगाकर गड़बड़ी कर रहा है तो कोई खुले पड़े बिजली बॉक्सों से केबल डालकर चोरी कर रहा है। इससे विभाग को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है। पिछले दिनों मथुरा जोन के मुख्य अभियंता एसके जैन द्वारा भी समीक्षा बैठक में बिजली चोरी रोकने के निर्देश दिए गए। खुले पड़े बॉक्सों को बंद कराने को कहा गया। सोमवार को शहरी एक्सईएन आशीष गुप्ता के निर्देश पर एसडीओ कैंट अजय कुमार ने सदर बाजार क्षेत्र में खुले पड़े बिजली बॉक्सों में वेल्डिंग कराई। ताले लगवाने भी शुरू कर दिए गए हैं। एक सैकड़ा से अधिक खुले बॉक्स बंद कराए गए हैं। इससे अब चोरी नहीं हो सकेगी। बिजली सप्लाई में भी सुधार होगा।

शहरी क्षेत्र में खुले पड़े बिजली बॉक्सों को वेल्डिंग एवं अन्य माध्यमों से बंद या सही कराया जा रहा है। ताले भी लगवाए जा रहे हैं। बिजली बॉक्स से अब चोरी नहीं हो सकेगी। उपभोक्ताओं को और अच्छी सप्लाई मिलेगी। रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा रही हैं।
– आशीष गुप्ता ,अधिशासी अभियंता शहरी
शहरी विद्युत वितरण मंडल मथुरा

Spread the love