दीनदयालधाम गौशाला में गोपाष्टमी उत्सव रविवार को, गोबर आधारित दो दिनी प्रशिक्षण का उदघाटन करेंगे पशुधन मंत्री

ब्रेकिंग न्यूज़

फरह। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गौ सेवा गतिविधि ब्रज प्रांत के तत्वावधान में दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, दीनदयालधाम द्वारा गोपाष्टमी उत्सव गौशाला में रविवार को मनाया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित द्वि दिवसीय प्रशिक्षण में गाय के गोबर से निर्मित विभिन्न उत्पादों दीये, मूर्ति, कंपोस्ट खाद, कीटनाशक एवं औषधीय निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम का उदघाटन उ० प्र० के पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं गौ सेवा गतिविधि के अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रमुख केन राघवन द्वारा किया जायेगा।
पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति, दीनदयालधाम के निदेशक सोनपाल ने बताया है कि गोपाष्टमी के अवसर पर गोपाष्टमी उत्सव गौशाला में मनाया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गौ सेवा गतिविधि ब्रज प्रांत के तत्वावधान में दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति द्वारा ब्रज प्रांत के स्वयंसेवकों को गाय के गोबर से विभिन्न उत्पादों का निर्माण करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के चेयरमैन डॉ० बल्लभ भाई कथिरिया एवं दिल्ली प्रांत के गौ सेवा गतिविधि के संयोजक सुनील गौदास का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय गौसेवा प्रशिक्षण प्रमुख केन राघवन उपस्थित रहेंगे।
प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा ने बताया है कि गौ संवर्धन एवं संरक्षण की दृष्टि से गाय के गोबर से दीये, मूर्ति, अन्य सजावट के उत्पाद तैयार करने, पूजन सामग्री, धूप बत्ती, कृषि कार्य हेतु खाद, कीटनाशक , औषधीय निर्माण करना आदि का प्रशिक्षण स्वयंसेवको को दिया जायेगा।

Spread the love