मथुरा। अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण में जनपद में आने वाले शिक्षकों को विद्यालय आवंटन के लिये होने वाली काउंसलिंग तीसरे दिन भी स्थगित करनी पड़ी। परिषद स्तर से रिक्त विद्यालयों की सूची पर स्पष्टता न होने के चलते जिला चयन समिति को विद्यालय आवंटन प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी। इससे करीब चार सैकड़ा शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ी। अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत जनपद के बीएसए कार्यालय में ज्वाइनिंग दे चुके शिक्षकों को 10 फरवरी से विद्यालय आवंटन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन होने की वजह से रिक्त विद्यालयों की सूची प्रदेशस्तर से पोर्टल पर अपलोड होनी थी। सूची प्राप्त न होने व दस फरवरी को अस सम्बन्ध में बैठक के चलते बीएसए द्वारा काउंसलिंग हेतु 11 व 12 फरवरी की तिथि निर्धारित की गईं। विद्यालयों की सूची न प्राप्त होने पर दोनों ही दिन काउंसलिंग स्थगित करनी पड़ी और स्थानांतरित शिक्षकों को मायूस लौटना पड़ा। शनिवार को तीसरे दिन भी सभी शिक्षक उम्मीद के साथ डायट पहुँचे लेकिन एक बार फिर सूची के अभाव में शिक्षकों को बिना विद्यालय आवंटन के ही वापस जाना पड़ा। बताया जा रहा है कि नगर निगम विस्तार से नगरीय सीमा में शामिल विद्यालयों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है जिससे रिक्त विद्यालयों की सूची जारी करने में विलम्ब हो रहा है। वहीं, सारी प्रक्रिया प्रदेशस्तर से संचालित होने कारण जनपदीय अधिकारियों की भूमिका काफी सीमित रह गई है।