कमियां मिलने पर तीन दवा विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। औषधि विभाग ने कमियां मिलने पर तीन दवा विक्रेताओं के लाइसेंस निलम्बित किए हैं। डीआई ने पिछले दिनों जांच रिपोर्ट आगरा मुख्यालय भेजी थी।
पिछले दिनों औषधि निरीक्षक एके आनंद ने मेडिकल स्टोरों के निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा था। किसी दुकान पर बिल नहीं काटे जा रहे थे तो कहीं दवा का रखरखाब ठीक नहीं था। रिकार्ड मेनटेन नहीं मिला। फार्मासिस्ट भी नहीं मिला था। इसके अलावा अन्य कमियां दुकान पर मिली थीं। इसकी जांच रिपोर्ट बनाकर औषधि निरीक्षक ने औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी/ सहायक आयुक्त औषधि डाक्टर अखिलेश कुमार जैन को भेजी। जांच रिपोर्ट के आधार पर सहायक आयुक्त ने जमुनापार एसबीआई बैंक के निकट मेडिकल स्टोर,मार्केट शेरगढ़ थाना शेरगढ़ एवं होली गेट क्षेत्र स्थित दवा विक्रेता का लाइसेंस सात दिन के लिए निलम्बित कर दिया है।

डीआई एके आनंद ने बताया कि जिन दवा विक्रेताओं के निरीक्षण किए गए हैं,उनकी जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई हैं। तीन दवा विक्रेताओं के लाइसेंस सात दिन के लिए निलम्बित कर दिए हैं। साथ ही अपील की कि दवा विक्रेता नियमानुसार दवा का कारोबार करें। रिकार्ड मेनटेन रखें।

Spread the love