नवसंवत्सर की शुभकामनाओं के साथ नववर्ष मेला का समापन
मथुरा। लक्ष्मी नारायण चौधरी पशुधन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य मंत्री, उ०प्र० सरकार ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना को अपने देश में जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियंत्रित किया है। उसने पूरे विश्व में साबित कर दिया है कि भारत पुनः विश्व गुरु बनने के पायदान पर खड़ा है।
उक्त विचार लक्ष्मी नारायण चौधरी पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने नवसंवत्सर 2078 की पूर्व संध्या पर नववर्ष मेला समिति मथुरा के तत्वावधान में बीएसए कॉलेज मथुरा में आयोजित नववर्ष मेला में लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
दुग्ध विकास मंत्री ने बताया कि हमारा यह विशाल भारत जब पूर्व में विश्व गुरु रहा तो इसका राज पूरे विश्व में अवश्य रहा होगा। ब्रिटिश सरकार का जब लगभग पूरी दुनिया पर राज था तब उन्होंने अपनी एक जनवरी से नववर्ष कायम कर दिया। हम कमजोर हो गए और उसको ही नववर्ष मनाने लगे।
उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं है, जब लोग एक जनवरी को भूलेंगे और पुनः दुनिया में भारतीय विक्रम संवत फिर से मनाया जाएगा। आज ऐसा समय पुनः हमारे सामने है। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि इलाज से ज्यादा सावधानी आवश्यक है। सावधानी होगी तो इलाज की आवश्यकता ही नहीं होगी। सभी लोग कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए सावधानी बरतें। मास्क लगाएं, दो गज की दूरी और सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए मंगल कामनाएं की।
इससे पूर्व मां भगवती के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, कमल किशोर वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष उ०प्र० कुश्ती संघ एवं मेला अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा ने माँ भगवती के चित्रपट के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों का समिति पदाधिकारियों द्वारा पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उदयपुर राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा कठपुतली नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इससे पूर्व आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सीनियर वर्ग रंगोली, मेहंदी एकल नृत्य और लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिलाओं के द्वारा प्रस्तुत सामूहिक लोकगीत ‘कोरोना तेरो नाश जाए..’ को सभी ने सराहा। नन्ही- मुन्नी बच्चियों द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य ने समा बांध दिया। सभी प्रतियोगियों को अतिथियों और समिति पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मेला में पधारे सभी आगुन्तकों को नववर्ष मेला समिति की ओर से गंगा जल और नववर्ष शुभकामनाएं कार्ड निःशुल्क भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा ने किया।
इस अवसर पर मीरा मित्तल, ऊषा सुरेश चंद्र अग्रवाल, राजीव कृष्ण अग्रवाल, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, घनश्याम सिंह लोधी, योगेंद्र शर्मा, डॉ० दीपा अग्रवाल, योगेश उपाध्याय आवा, अनिरुद्ध अग्रवाल, सुभाष सैनी, अजय अग्रवाल सर्राफ, गंगाधर अरोड़ा, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, रामदास चतुर्वेदी पार्षद, तरुण नागर, विभाग प्रचारक गोविंद, महानगर प्रचारक मयंक, सरदार राजेंद्र होरा, समीर बंसल, डॉ० जमुना देवी शर्मा आदि संघ और भाजपा कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।