सिटी मजिस्ट्रेट ने की विभिन्न आतिशबाजी स्थलों का निरीक्षण
मथुरा 19 अक्टूबर। आगामी माह में आने वाले दीपावली पर्व की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को जनपद में स्थाई तौर पर आतिशबाजी का भंडारण एवं विक्रय हेतु निर्धारित विक्रय स्थलों का निरीक्षण सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मथुरा एवं क्षेत्राधिकारी नगर के द्वारा सामूहिक रूप से किया। सभी लाइसेंस धारकों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी दशा में आतिशबाजी का क्षमता से आधिक भंडारण ना किया जाए एवं आतिशबाजी का विक्रय मानकों के अनुसार ही किया जाए। अग्निशमन संबंधी समस्त व्यवस्थाए कार्यशील दशा में रखी जाए, इसके साथ साथ दीपावली पर्व पर अस्थाई तौर पर तीन दिवस के लिए लगने वाली अस्थाई दुकानों हेतु चिन्हित स्थलों का निरीक्षण भी किया गया। दुकान लगाने हेतु चिन्हित ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए गए की दुकानों का अधिष्ठापन मानक के अनुसार ही किया जाए । इस बार दीपावली पर्व पर अस्थाई आतिशबाजी के विक्रय लाइसेंस हेतु इच्छुक आवेदनों की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर नियत की गई है नियत तिथि के बाद कोई भी आवेदन किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगा। सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा,द्वारा यह भी बताया गया कि बिना लाइसंस पटाखों कि बिक्री व भंडारण करने वालो पर सख्त कार्यवाही कि जाएगी जिस के लिए जिलाधिकारी द्वारा सचल दस्ते का गठन भी किया गया है।