नौहझील में व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की नगदी-जेवर लूटे

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। जनपद के नौहझील कस्बे में होम आईसोलेशन चल रहे परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर तीन लाख रुपये और जेवर लूट लिए। लूट का शिकार परिवार कस्बे में नमक, मेवा, मोमबत्ती, माचिस आदि सामानों के थोक विके्रता मनोज अग्रवाल का है। व्यापारी का परिवार इतना भयभीत था कि बदमाशों के जाने के बाद भी रात भर दहशत में रहने के बाद सुबह ही पुलिस को सूचना दी।
नौहझील कस्बा निवासी मनोज अग्रवाल के पिता रामभान अग्रवाल की 20 दिन पहले ही कोरोना के चलते मृत्यु हुई थी, इसी के बाद से पूरा परिवार होम आईसोलेशन में रह रहा था। शुक्रवार-शनिवार रात करीब दो बजे अचानक इनके घर में किसी तरह तमंचाधारी चार युवक आ घुसे। उन्होंने तमंचा दिखाकर महिलाओं से जेवर उतरवा लिए और घर में रखी करीब तीन लाख रुपये की नगदी भी लूट ली। काफी देर तक तांडव करने के बाद चारों बदमाश वहां से भाग गए। वारदात के बाद पीड़ित परिवार इतना डर गया था कि उसके बाद पूरा रात पुलिस को सूचना ही नहीं दी। सुबह होने पर किसी तरह पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली।

Spread the love