मथुरा में मिला कोविड का साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन, मचा हड़कंप

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। अभी कोरोना के फिर से उठान पर आने से ही लोग सहमे हुए थे कि मथुरा में एक नए तरह का कोरोना वायरस सामने आने से हड़कंप मच गया है। कमई, नंदगांव की एक महिला में साउथ अफ्रीकन कोविड स्ट्रैन वायरस मिलने पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश सीएमओ ने दिए हैं।
शुक्रवार का दिन मथुरा जनपद के लिए बहुुत खुशगवार नहीं निकला। एक तो लंबे समय बाद 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग वैसे ही परेशान था तो दूसरी ओर बरसाना के कमई, नंदगांव क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट को देखकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इस 50 वर्षीय महिला में जीनोमिक सिक्वेंसिज द्वारा साउथ अफ्रीकन कोविड स्ट्रैन धनात्मक मिला है। वेटनरी लैब में इसकी आरटीपीसीआर पॉजिटिव आई। मामले की गंभीरता समझते हुए सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बरसाना केन्द्र अधीक्षक से इस महिला की पूरी केस हिस्ट्री मांगी हे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि गांव का सर्वे एवं धनात्मक मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराएं। प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है।

Spread the love