मथुरा। राधाष्टमी पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को लूटने की योजना बना रहे 02 शातिर अन्तर्राज्यीय लुटेरे/बैंक डकैत तथा पूर्व में रहे ईनामियां बदमाशों की पुलिस और एसओजी टीम से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए। इनके कब्जे से अवैध शस्त्र, कारतूस बरामद व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
बीती रात पुलिस को सूचना मिली के श्रीराधा अष्टमी पर्व/शनिदेव दर्शन के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं को टूटने की कुछ बदमाश योजना बना रहे हैं इस पर थाना कोसीकलां पुलिस व एसओजी द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान नंदगांव-कोसी रोङ पर सुरवारी बंबे के पास से 02 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-
- कृष्ण मुरारी शर्मा पुत्र गोविन्द शर्मा निवासी ग्राम तोष थाना जैंत मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष
- अवधेश उपाध्याय पुत्र महेश चन्द निवासी ग्राम इटोली थाना राया मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष
बरामदगी का विवरण–
02 अदद तमंचा .315 बोर, 06 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल स्पलैण्डर।
पुलिस के अनुसार यह दोनों बदमाश हत्या सहित डकैती/ बैक डकैती / लूट आदि के अभ्यस्त अपराधी हैं । अभियुक्त अवधेश उपाध्याय उपरोक्त वर्ष 2010 में जेल से फरार हुआ था, जिसके उपरांत अभियुक्त उपरोक्त पर 50,000/- रु0 ( पचास हजार रुपये ) का पुरस्कार घोषित किया गया था तथा अभियुक्त को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । अभियुक्त पर जनपद मथुरा, भरतपुर राजस्थान, आगरा, अलीगढ़, हाथरस आदि में लूट/ बैक डकैती/ हत्या सहित डकैती/ चोरी/ नकबजनी/ धोखाधडी/ अवैध शस्त्र, मादक पदार्थों की तस्करी/ हत्या का प्रयास/ गुण्डा व गैंगस्टर एक्ट आदि के लगभग 02 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं ।