कोह की बीमारी: आगरा के अस्पताल में एक और युवक ने तोड़ा दम

टॉप न्यूज़

अब तक मृतक संख्या 10 पहुंची

– स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव में डाला डेरा

भरत लाल गोयल

फरह। कोह का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को आगरा के अस्पताल में भर्ती गांव के एक 14 वर्षीय युवक ने बीमारी से दम तोड़ दिया।
अब तक गांव में 10 मौतें हो चुकी हैं। लगातार हो रही मौतों से गांव दहल गया है।
गांव में फैली डेंगू बुखार और स्क्रब टाईफस बुखार के पैर पसार लेने के बाद गांव में अब तक 10 मौतें हो चुकी है। ग्रामीण सौरभ पुत्र भूरा (15 वर्ष) निवासी कोंह ने मंगलवार को आगरा के जी आर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। लगभग 30 ग्रामीणों का इलाज आगरा के विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है। जिनमे से कई की हालत नाजुक बताई गई है। दूसरी ओर गांव में स्थिति अब सामन्य है।
सीएचसी के प्रभारी पारुल मित्तल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छह मरीज़ भर्ती थे। उनमे से एक को आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बटाया कि
ग्रामीणों की घर घर जाकर जांच की जा रही है और उनको आगाह किया जा रहा है। सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Spread the love