मैं और मेरा केएम परिवार 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिए खड़ा है : किशन चौधरी
मथुरा। केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी के निर्देशानुसार विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेले में केएम मेडीकल कालेज के चिकित्सक मथुरा जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ 15 जुलाई कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, केएम चिकित्सक परिक्रमा मार्ग में लगाए गए अस्थाई स्वास्थ्य शिविर में 24 घंटे परिक्रमार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका इलाज कर रहे है। केएम मेडीकल कालेज की डाक्टर्स टीम का सहयोग गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी डा. नेहा चौधरी कर रही है। मुड़िया पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं की संख्या देवशयन एकादशी की रात से बढ़ गई है, जो 22 जुलाई तक निरंतर बढ़ती रहेगी।
सीएमओ डा. एके वर्मा ने बताया गोवर्धन में अस्थाई स्वास्थ्य कैम्प तीर्थ विकास ट्रस्ट भवन, आन्यौर, बालकृष्ण भवन जतीपुरा, जापानी धर्मशाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूछरी, दानघाटी कन्या पाठशाला थाने के सामने, रोडवेज अड्डा, लावनियां सेवा सदन, तहसील गोवर्धन डींग रोड, पंचमुखी हनुमान मंदिर, मानसी गंगा, गिरी गोवर्धन सेवा समिति, मीरा मोहन धर्मशाला, कुसुम रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्र में लगाए गए है। मेला क्षेत्र में 108 एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग सहित केएम हॉस्पिटल की मौजूद है। केएम की टीम स्वास्थ्य कर्मियों के साथ परिक्रमा मार्ग में पुश्तैद नजर आ रही है।
सीएमओ ने बताया कि परिक्रमार्थियों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें विशेष सहयोग केएम मेडीकल कालेज के चिकित्सक दे रहे है। गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेला को लेकर केएम हॉस्पिटल के सभी विभागों के डाक्टर्स एवं स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों के साथ डयूटी दे रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने बताया कि सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने आने वाले देशभर के श्रद्धालु भक्तो के स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी न हो उसको लेकर समूचे परिक्रमा मार्ग में केएम परिवार के डाक्टर्स स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जगह जगह पर दवाओं के साथ तैनात है। 24 घंटे केएम के चिकित्सक परिक्रमाथियों की स्वास्थ्य सेवा में लगे हुए है। मुड़िया पूनौं मेला में पधारने वाले देशभर के श्रद्धालुओं का मैं और मेरा केएम परिवार अभिनंदन एवं स्वागत करता है।