02 अगस्त होगा महादेव का जलाभिषेक
मथुरा। श्रीकृष्ण की नगरी श्रावण मास में शिव के रंगी हुई है। मथुरा के पालीडूंगरा स्थित केएम विश्वविद्यालय का परिवार कुलाधिपति किशन चौधरी के निर्देशानुसार आज कैम्पस से प्रथम तूफानी डाक कांवड़ यात्रा लेकर निकला है, जिसमें विवि और केएम मेडीकल हॉस्पिटल का स्टाफ शिव की भक्ति में नाचते, झूमते, गाते दुपहिया वाहनों से मां गंगाजी लेने गए। शुक्रवार त्रियोदशी शिवरात्रि पर विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी की अगुवाई में कैम्पस स्थित महादेव मंदिर में भोले बाबा का जलाभिषेक किया जाएगा।
प्रथम तूफानी डाक कांवड़ यात्रा का सुबह कैम्पस में पूजा अर्चना की गई। केएम विवि के प्रशासनिक अधिकारी देवी सिंह (डीएम), रजिस्ट्रार पूरन सिंह, सब रजिस्ट्रार सुनील अग्रवाल ने डाक कांबड़ यात्रा को भगवाध्वज दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सौंख रोड पर आस्था का सैलाब देखने को मिला। डीजे पर भजनों की मस्ती के साथ भोले के शिवभक्त झूम रहे हैं। कांवड़ यात्रा की अध्यक्षता नितेश चौधरी ने की व यात्रा में अजय तौमर, वीरेन्द्र सिसौदिया, देवेन्द्र चौधरी, दीपक, पंकज चौधरी, त्रिलोकी चौधरी, जुगल किशोर यादव, राहुल कुंतल, प्रतीक अग्रवाल, अमित कुमार, अभिषेक फौजदार, विक्रम ठाकुर, मोनू कुंतल, अश्वनी कुंतल, विष्णु कुमार, मयंक चौधरी, राहुल चौधरी, संदीप कुंतल, अंकित कुंतल, मनीष सैनी, देवेन्द्र गौर, सुमित ठाकुर, विष्णु, अनूप कुंतल, ललित कुंतल, सतेन्द्र चौधरी, गौरव भारद्वाज, लवकुश राजपूत, अनूप ठाकुर, सतीश कुंतल, हरेश, तनुज अग्रवाल आदि शामिल रहे।