केएम हॉस्पिटल ने ब्रजवासियों के लिए दी मात्र पांच हजार के खर्च में सर्जरी की सौगात

टॉप न्यूज़

सभी प्रकार की सर्जरी जांच, दवा अन्य सुविधाएं पैकेज में शामिल

मथुरा। केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में सभी प्रकार के सर्जरी ऑपरेशन पांच हजार रुपए में होने का पैकेज शुरू किया गया है, साथ ही ओपीडी मरीजों के लिए एक्स-रे, सीबीसी और शुगर की जाँच बिल्कुल फ्री कर दी गई है। यह बात आज केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने बैठक के दौरान अधीनस्थ हॉस्पिटल के अधिकारी और कर्मचारियों के बीच कही है।

उन्होंने बताया कि मेरे ब्रजवासियों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य मुसीबत नहीं बनेगा, जिसके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य निःशुल्क केएम संस्थान में दिया जा रहा है। दूरबीन विधि द्वारा सबसे सस्ती दरों पर ऑपरेशन किये जा रहे है। जिनमें पांच हजार के पैकेज में पित्त की थैली की पथरी, हर्निया, अपेन्डिक्स, बवासीर, हाड्रेसिल, गांठ का ऑपरेशन, सिजेरियन डिलीवरी और बच्चादानी का ऑपरेशन शामिल है। इस पैकेज में खून, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रेकी जांच, ओटी चार्ज, ऑपरेशन दौरान व ऑपरेशन उपरांत तीन दिन तक की दवाईयां शामिल है। वहीं केएम हॉस्पिटल में मरीज के लिए पैकेज में चिकित्सकीय बिजिट , नर्सिंग केयर, जनरल वार्ड व भोजन बिल्कुल निःशुल्क है। मेरा ब्रजवासियों से आव्हान है कि अगर आप बीमार है तो केएम आएं, सबसे कम खर्च पर स्वयं का जीवन स्वस्थ करें। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत यूरो सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, हड्डी रोग तक की गंभीर बीमारी का इलाज निःशुल्क किया जाएगा।

Spread the love