केएम चिकित्सकों ने किया फाईलॉयड ट्यूमर का ऑपरेशन, बचाई हेमवती की जान

टॉप न्यूज़

हेमवती की छाती में बनी 13X10 सेमी की गांठ को सफलता पूर्वक निकाला बाहर

सफल ऑपरेशन करके कैंसर के खतरे से बचाया हेमवती को

केएम की सौगात-पांच हजार रुपए में सभी सर्जरी ऑपरेशन दवाओं सहित

मथुरा। केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में छाती में दर्द से और गांठ से बेहाल हेमवती का सर्जरी विभाग के डा. संकल्प श्रीवास्तव और उनकी अनुभवी टीम ने आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क फाईलॉयड ट्यूमर का ऑपरेशन करके उनकी छाती से गांठ को निकाला है। जिससे वह अब स्वस्थ्य है।
इस अवसर पर केएम हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के डा. संकल्प श्रीवास्तव ने बताया कि 40 वर्षीय महिला हेमवती निवासी हाथिया हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग ओपीडी में छाती में दर्द और गांठ को दिखाने के लिए आई थी। मरीज को देखने के बाद उसकी छाती में 13X10 सेमी की गांठ छाती में बनी दिखाई दी। यूएसजी की जांच से भी पता ला कि ये गांठ फाईलॉयड ट्यूमर है। जिसके लिए डा. संकल्प श्रीवास्तव ने हेमवती को ऑपरेशन कराने की सलाह दी और साथ ही साथ ये भी बताया कि अगर ये गांठ नहीं निकालवाई तो गांठ कैंसर में परिवर्तित हो सकती है। मरीज के पास आयुष्मान कार्ड होने से बिल्कुल फ्री ऑपरेशन किया गया है।
डा. संकल्प श्रीवास्तव ने अपनी सर्जरी विभाग की टीम के साथ उल्टे ब्रेस्ट में से 13X10 ट्यूमर ऑपरेशन के जरिए निकाल दिया। निकाली गई गांठ को केएम चिकित्सकों ने हिस्टोपैथोलॉजी विभाग में जांच के लिए भेजा है। अब मरीज नया जीवन पाकर बहुत खुश है, मरीज हेमवती ने केएम विवि के कुलाधिपति और सर्जरी विभाग के चिकित्सकों की दिल से प्रशंसा की है।
इस अवसर पर केएम विवि के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने डाक्टर्स टीम को इस ट्यूमर ऑपरेशन की सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने बताया कि सर्जरी विभाग में सभी प्रकार के ऑपरेशन अब मात्र पांच हजार रुपए में मेरे ब्रजवासी दवाओं सहित करा सकते है। जिसके लिए सर्जीकल विभागाध्यक्ष डा. अजय अग्रवाल, डा. अजय जैन, संकल्प श्रीवास्तव, डा. सागर, डा. रोहताश एवं न्यूरोसर्जन डा. संदीप चौहान विश्व स्तरीय इलाज मरीजों को प्रदान कर रहें। सफलतापूर्वक ऑपरेशन करने वाली टीम में डा. संकल्प श्रीवास्तव के साथ डा. बच्चू श्रीवास्तव, डा. स्हेनल सिंह, डा. भूपिन्दर सिंह, डा. दुर्गेश, डा. पल्लवी के अलावा ओटी इंचार्ज और नर्सिंग इंचार्ज की टीम का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love