बलदेव। क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी एयरफोर्स के सैनिक सुरेशचंद पाराशर पैराशूट से कूदते समय शहीद हो गए। वह पश्चिम बंगाल के बॉल डोगरा में तैनात थे। उनके निधन की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार आज मंगलवार को गांव में होगा।
किशनपुर के सुरेश चंद पाराशर के दूसरे पुत्र 21 वर्षीय दुष्यंत उर्फ दाऊ एयर फोर्स में बेस्ट बंगाल के बॉल डोगरा में तैनात थे। पैराशूट से कूदते समय दुष्यंत शहीद हो गए। सुरेश चंद्र का बड़ा पुत्र हेमंत पाराशर हिंदुस्तान कॉलेज में पढ़ रहा है। दुष्यंत श्रीजी बाबा विद्या मंदिर एवं अमरनाथ विद्याश्रम का मेधावी छात्र रहा है। वह हमेशा विद्यालय में प्रथम आया है। गांव में उसका व्यवहार बहुत ही मृदुभाषी है। नौ अक्तूबर को दुष्यंत ट्रेनिंग के दौरान पैराशूट से कूद रहा था। पैराशूट न खुलने के कारण वह सीधे नीचे गिर गया था। इसी दौरान वह शहीद हो गया। उसने पिछले वर्ष ही उसने नौकरी ज्वाइन की थी। दोनों भाइयों की अभी शादी नहीं हुई थी। आज गांव में जैसे ही दुष्यंत के शहीद होने का समाचार मिला तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दुष्यंत के परिवार में अभी माताजी को जानकारी नहीं है। भाजपा की जिला उपाध्यक्ष मनीषा पाराशर ने बताया मंगलवार 11 अक्तूबर को गांव में ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।