सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर पत्नी को मार डाला

ब्रेकिंग न्यूज़


मोतीकुंज कॉलोनी में हुई वारदात, आरोपी को पुलिस ने शराब के ठेके पकड़ा
मथुरा। हाईवे थाना क्षेत्र के मोतीकुंज में बुधवार शाम विवाद होने पर शराब के आदी युवक ने कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, विवाद की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि बुधवार शाम को मोतीकुंज कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय आरती और उसके पति सुनील का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर पति ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर
दिया। चीख सुनकर आरोपी के भाई और भाभी मौके पर पहुंचे और महिला को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी शराब पीने का आदी है। पत्नी शराब की पीने के मना करती थी, इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था। आरोपी के पिता रेलवे से कुछ समय पहले सेवानिवृत्त हुए हैं और उन्होंने मोतीकुंज में मकान बनवाया है।

पहले शराब तो खत्म हो जाने दो
पुलिस के अनुसार, पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी सुनील धौली प्याऊ स्थित देसी शराब के ठेके पर पहुंचा। यहां उसने शराब पीना शुरू कर दिया। सूचना पर ठेके पर पहुंची और उसे पकड़ लिया। जब पुलिस वालों ने उसे पकड़ा तो वह साथ चलने को तैयार हो गया, लेकिन पहले उसने अपनी शरब खत्म करने की शर्त पुलिसकर्मियों के समक्ष रख दी। यह सुनकर पहले तो पुलिसकर्मी चौक गए और उसे पकड़कर थाने ले आए।

Spread the love