श्रीकृष्ण के भजनों से गुंजायमान हुआ केशव देव मंदिर

बृज दर्शन


-होली मिलन समारोह में जमकर थिरके श्रद्धाल
-भक्ति संगीत पर थिरका स्वीटी सुपारी परिवार

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थित प्राचीन केशव देव मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वृज रस रसिक श्री गोविंद भार्गव तथा उनकी मंडली ने भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी के भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बुधवार को श्री सुरेश चंद्र चंद्र अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट (स्वीटी सुपारी) परिवार के द्वारा श्रीकृष्ण सामूहिक संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में केशव देव मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कानपुर के प्रसिद्ध संगीतकार गोविंद भार्गव की मंडली ने अपने श्रीमुख से सुमधुर भक्ति गीतों पर समारोह में चार चांद लगा दिए। धारा तो बह रही है, श्री राधा नाम की…, हरे कृष्णा-हरे कृष्णा…, मेरो राधारमण गिरधारी…, आदि भजनों पर समारोह में उपस्थित दर्शक झूमने को मजबूर हो गये। जहां थे वहीं से थिरकने लगे। इसके साथ ही समूचा केशव देव मंदिर भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित हो गया।
भजनों से अलग वातावरण को होली समारोह में आनंदित करने के लिए होली खेलें रघुवीरा,अवध में होली खेलें… आदि होली के गीत भी कानपुर की कीर्तन मंडली ने गाये।


स्वीटी सुपारी परिवार ने सुमधुर भजनों की तारीफ करते हुए श्री गोविंद भार्गव जी व उनकी मंडली को धन्यबाद दिया और सभी को होली शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के वीसी नागेंद्र प्रताप तथा श्रीकृष्ण सामूहिक मंडल से महेश चंद टैंट बाले, सुरेश चंद अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कृष्ण गोपाल शर्मा, मंदिर सेवायत मुन्नीलाल गोस्वामी उपस्थित रहे। आगंतुक अतिथियों का स्वागत सुनील कुमारअग्रवाल द्वारा चंदन लगाकर लव अग्रवाल द्वारा पटका उड़ाकर किया
इस मौके पर रामलीला सभा के जयंतीलाल अग्रवाल, अग्रवाल सभा के महामंत्री सुरेश चंद अग्रवाल, शशांक माहेश्वरी, अग्रवाल महिला सभा की आशा अग्रवाल, पार्षद मीरा अग्रवाल, ट्रस्टी रजनी अग्रवाल, बनवारी लाल अग्रवाल, दीनानाथ चौधरी, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, सतीश बृजवासी ,राजीव बृजवासी प्रदीप अग्रवाल, सुदीप अग्रवाल श्री ग्रुप अतुल शोरा ऋषभ जैन अनूप टैरा उमा मोटर्स से पवन चतुर्वेदी एडवोकेट सुभाष चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीटी सुपारी के कन्हैयालाल अग्रवाल ने किया

Spread the love