बिजली कनेक्शन में जेई ने लिए पांच हजार रुपये, लगे आरोप

देश

-ऊर्जा मंत्री के कैंप कार्यालय में की कई शिकायत, जांच के आदेश


मथुरा। बिजली कनेक्शन में एक जेई ने पांच हजार रुपये लिए। गलत चेकिंग कर फर्जी बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। ऊर्जा मंत्री के कैंप कार्यालय मेंे की गई शिकायत पर जांच के आदेश दिए गए हैं। पीड़ित ने न्याय दिलवाने एवं दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।
कोतवाली रोड रामनारायण घासीराम बाड़ा निवासी अम्बरीश चंद्र गुप्ता ने ऊर्जा मंत्री के कैंप कार्यालय पर गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने अवगत कराया कि उसके द्वारा बना बनाया मकान पूर्व में खरीदा था। बिजली कनेक्शन लिया गया। जब जेई टीम सहित मकान देखने आए तो जल्द कनेक्शन के नाम पर पांच हजार रुपये मांगे। पैसे लेने के बाद अगले दिन ही कनेक्शन जारी कर दिया गया। पिछले दिनों यहां निर्माण कार्य दिखाते हुए कार्रवाई की। गलत चेकिंग एवं फर्जी रिपोर्ट पर जुर्माना लगा दिया गया। पीड़ित ने कई चक्कर विभाग के काटे उसकी सुनवाई किसी ने नहीं की। उसे इधर से उधर घुमाया जाता रहा। ना ही शिकायती पत्र रिसीव किया गया। पीड़ित ने न्याय पाने के लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का दरवाजा खटखटाया है। इसकी कॉपी चीफ इंजीनियर एवं एसई शहरी को भी दी गई है। पीड़ित ने कैंप कार्यालय के बाद शहरी एक्सईएन मनीष गुप्ता से भी मुलाकात की और अपनी समस्या बताई। मांग की कि इसमें जांच कमेटी गठित की जाए और गलती करने वालों पर कार्रवाई हो।

Spread the love