मथुरा। शहर के कृष्णानगर क्षेत्र में नाला निर्माण के दौरान नगर निगम की जेसीबी ने बिजली विभाग के पैनल उखाड़ दिए और केबिल काट दीं। इससे 100 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। विभाग को एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
शहर के कृष्णानगर क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए जेसीबी से नगर निगम द्वारा खुदाई कराई जा रही है। मंगलवार को जेसीबी ने कार्य के दौरान कृष्णानगर बाजार में दो-तीन पैनल उखाड़ दिए और एक सैकड़ा से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली बंद हो गई। बिजली बंद होने की जानकारी एसडीओ रमेश सोनी को मिली तो उन्होंने तुरंत टीम मौके पर भेजी। टीम ने नुकसान की जानकारी एसडीओ को दी और सुधार कार्य शुरू किया,जिससे सप्लाई नॉर्मल हो सके ।
—
नगर निगम द्वारा कृष्णानगर क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कार्य के दौरान जेसीबी ने बिजली विभाग की केबिल काट दीं और दो-तीन पैनल उखाड़ दिए हैं। इससे 100 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली बंद हो गई। सप्लाई नॉर्मल कराई जा रही है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। एक्सईएन सचिन गुप्ता को भी अवगत कराया गया है।
-रमेश सोनी, एसडीओ कृष्णानगर