जेल मंत्री ने बंदियों को किया मिष्ठान वितरण, जेल मंत्री से लिपट कर रोए बंदी

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। जेल राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने मंगलवार को जेल का निरीक्षण कर बंदियों को मिष्ठान वितरण कर दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज की बधाई दी। उन्होंने बंदियों से अपराध भूलकर आत्मचिंतन करने को कहा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी उप महानिरीक्षक कारागार आगरा परिक्षेत्र भी उनके साथ मौजूद रहे।
जेल राज्य मंत्री मंगलवार को जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बंदियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज की बधाई दी। मंत्री बंदियों के बीच पहुंचे और उन्हें अपने हाथ से मिष्ठान वितरित किया। बंदियों को संबोधित करते हुए कहा आपसे से जाने अनजाने में जो अपराध हुआ है, उसका पश्चाताप कीजिए तथा घटित अपराध को भूलकर आत्म चिन्तन करते हुये अपनी समस्त बुराईयों को कारागार के अन्दर छोड़कर जाएं। उन्होंने कहा कि जेल में बंदी सुधार को लेकर कई कार्यक्र्रम चल रहे है। जेल से कुछ हुनर सीखकर बाहर जाएं और इज्जत का जीवन जिएं। जेल में युवाओं की अधिक संख्या को देख मंत्री ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि कारागार से बाहर निकल कर फिर ऐसा कोई कार्य न हो जिससे पुनः कारागार में आना पड़े। मंत्री ने निर्देशित किया कि भैया दूज के अवसर पर कारागार में निरुद्ध बंदियों से बाहर से मुलाकात पर आने वाली बहनों का विशेष ध्यान रखा जाए। उनके बैठनें, जलपान आदि की समुचित व्यवस्था कराई जाये। जेल अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जेल में सब कुछ सामान्य मिला। इस दौरान प्रभारी उप महानिरीक्षक कारागार आगरा परिक्षेत्र आरके मिश्र, चिकित्साधिकारी डा. उपेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, डा. उत्पल सरकार, कारापाल महाप्रकाश सिंह, उप कारापाल करुणेश कुमारी, शिवानी यादव, अनूप कुमार, फार्मासिस्ट रमाकान्त वर्मा आदि मौजूद रहे।

मंत्री से लिपट कर रोने लगे बंदी
जेल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने बंदियों से संवाद किया। मंत्री की नसीहत भरी बातों को सुनकर तमाम बंदी भावुक हो गए और उनसे लिपट कर फूट फूट कर रोने लगे। जेल अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री की बातों का बंदियों पर इतना गहरा असर हुआ कि वह भावुक हो गए और कई बंदी उनसे लिपट गए। बंदियों ने मंत्री को अपराध की राह छोड़ने का वचन दिया।

Spread the love